इंदौर /  धार जिले के कोठीदा गांव में कारम नदी पर बना बांध क्षतिग्रस्त होने से एबी रोड से महाराष्ट्र और निमाड़ की ओर जाने वाले यात्री बसें और अन्य वाहनों का आवागमन तीन दिन से प्रभावित है। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नासिक, शिर्डी और खरगोन, बड़वानी, सेंधवा, खेतिया आदि जगह जाने वाली बसें दो-दो घंटे देरी से आ-जा रही हैं। कई वाहन इंदौर से सिमरोल, चोरल, बड़वाह-सनावद होते हुए भी जा रहे हैं। इस कारण इंदौर-खंडवा रोड हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है और जाम लग रहा है। रविवार को ऐसे ही हालात बने। यहां कई घंटे तक जाम में वाहन फंसे रहे।बांध के क्षतिग्रस्त होने से सुधार और बचाव कार्य के कारण प्रशासन द्वारा एबी रोड पर गुजरी के पास सड़क मार्ग को कभी बंद तो कभी चालू किया जाता है। इस कारण वाहनों के आवागमन में देरी हो रही है। इस अव्यवस्था से बचने के लिए कई बसें पीथमपुर, घाटा बिल्लौद, बगड़ी, नालछा और मांडव हाेते हुए धरमपुरी से होते हुए खलघाट के पास एबी रोड पर पहुंच रही हैं। इससे यात्री बसाें को अक्सर देरी हो रही है। आल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र रूट पर चलने वाली सैकड़ों बसों के लिए परेशानी हो गई है। बसों के घूमकर जाने से डेढ़-दो घंटे की देरी स्वाभाविक है। इंदौर सरवटे बस स्टैंड प्रबंधक दिनेश पटेल ने बताया कि एबी रोड पर यातायात की समस्या पैदा होने से यात्री बसों के फेरे भी कम हो गए हैं।

समस्या को देखते हुए यात्रियों ने इस रूट से निकलना बंद कर दिया है और कई लोगों ने यात्राएं स्थगित कर दी है। महाराष्ट्र के अलावा खरगोन, बड़वानी, खेतिया, सेंधवा, महेश्वर, मंडलेश्वर की ओर जाने वाली बसें अधिक प्रभावित हो रही हैं। पीथमपुर, मांडव घूमकर जाने वाले रूट पर भी छोटी गाड़ियां तो आसानी से निकल जाती हैं, लेकिन बड़े वाहनों के लिए मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *