बड़वानी / पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन व निर्देशन में अपराधों पर नियत्रंण एवं गिरफ्तारी/स्थायी वारंटों के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पूरे जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी नाईट काम्बिंग सर्च की जाकर कार्यवाही करते हुए निम्नानुसार जिले के थानों में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त की गई है।

थाना बड़वानी में 03 स्थाई वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट तामील, 09 निगरानी बदमाश व 18 गुंडे चैक किए किये गये । थाना खेतिया में 01 निगरानी बदमाश व 04 गुंडे चैक किये गये है । थाना पानसेमल के द्वारा 05 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये है, 04 निगरानी बदमाश व 06 गुंडे चैक किये गये है । थाना सेंधवा ग्रामीण द्वारा 06 गिरफ्तारी वारंट, 02निगरानी बदमाश व जुआ एक्ट का 01 प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर आरोपी को पकड़ा । 04 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियों को पकड़ा गया है व 01 अपराध में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना पाटी में 03 गिरफ्तारी वारंट की तामीली, 01 निगरानी बदमाश व 03 गुंड चैक गये है । थाना नागलवाड़ी द्वारा 03 निगरानी बदमाश व 06 गुंड चैक गये है, 01आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी को पकड़ा गया है । थाना सेंधवा शहर द्वारा 01 गिरफतारी वारंट तामील व 05 निगरानी बदमाश व 07 गुंड चैक गये है, मोटर सायकल चोरी के 01 आरोपी को पकड़ा उसके कब्जे से 02 मोटर सायकल जप्त की गई है । थाना ठीकरी द्वारा 04 स्थायी वारंट तामील किये गये है। 01 निगरानी बदमाश को चेक किया गया है । थाना अंजड़ द्वारा 18 गिरफ्तारी वारंट तामील, 07 फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, 04 निगरानी बदमाश व 02 गुंडे चैक किए गए । थाना वरला द्वारा 07 गिर0 वारंट तामील किए व 03 निगरानी बदमाश व 02 गुंड चैक गये है ।

थाना राजपुर द्वारा 03 गिरफ्तार वारंट तामील, 01 फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया, 03 निगरानी बदमाश व 04 गुंडे चैक किए गये है । थाना जुलवानिया द्वारा 01 निगरानी बदमाश व 05 गुंडे चैक गये है , थाना निवाली में 01 गिरफ्तारी वारंट तामील, 04 निगरानी बदमाश व 13 गुंडे चैक किए गये है । थाना पलसूद में 05 गिरफ्तारी वारंट तामील, 01 फरार स्थायी वारंट तामील, 02 निगरानी बदमाश व 01 गुंडे चैक किया गया व 02 आब एक्ट के प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियों को पकड़ा गया है । थाना सिलावद में 02 गिरफ्तारी वारंट तामील, 01 गुंडे को चैक किया गया गया है ।

इस प्रकार जिले में अपराधों पर नियत्रंण एवं गिरफ्तारी/स्थाई वारंट के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये औचक नाईट कॉम्बिंग सर्च के दौरान आरोपियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए 58 गिरफ्तारी वारंट की तामीली की गई, 16 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया है, 72 गुण्डे एवं 43 निगरानी बदमाशों को चेक किया गया है । 01 जुआ एक्ट व 08 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्व किये जाकर आरोपियों को पकड़ा है । फरार अपराधियों, गिरफ्तारी/स्थायी वारंटियों के विरूद्व औचक नाईट कॉम्बिंग सर्च निरंतर जारी रहेगी। उक्ता ऑपरेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगाl
