बड़वानी /  फरियादी राठिया पिता नहारिया मोरे जाति बारेला उम्र 35 वर्ष निवासी देरवालिया थाना पाटी  थाने आया और बताया कि, मेरा पुत्र बड़वानी में क्रमांक 02 शासकीय बालक उच्च. मा. विद्यालय स्कुल मे 9 वी कक्षा में पढ़ता है व बड़वानी छात्रावास मे रहता है ।जिसकी उम्र 14 वर्ष है जो स्कुल से घर नही लौटा कही चला गया है सुचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी श्री शंकरसिंह रघुवंशी निरीक्षक थाना कोतवाली व्दारा मामले कि गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को सुचना दी गई जिसके तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला व्दारा तत्काल त्वरीत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री आर.डी.प्रजापत. एवं  एस.डी.ओ.पी  श्रीमती रुपरेखा  यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शंकरसिंह रघुवंशी व्दारा थाना कोतवाली कि गठित टीम एवं सायबर सेल व्दारा कड़ी मेहनत व दुरदर्शी नजर का उपयोग कर एवं सटीक सुचना संकलित कर मात्र 03 घण्टे में नाबालिक बालक को तलाश कर थाने लाये तथा उक्त बालक को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया । बालक व्दारा पढ़ाई से परेशान होकर घर कि, याद आने से कोमल हृदय बालक व्दारा खुद के अपहरण कि झुठी कहानी गड़ी गई थी जिसे कोतवाली पुलिस व सायबर सेल व्दारा चंद घण्टो में झुठी कहानी का पर्दाफाश कर बालक को  उसके माँ बाप के सुपुर्द किया गया ।

 इनकी रही खास भूमिका _

(1)निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी (2) उनि वीरबहादुरसिंह (3) सउनि विक्रमसिहं किराड़े (4) सउनि राकेश सागोरे (5) आर.संदेश (6) आर. पवन (7) आर. राजवीर(8) आर तारिक़ (9)आर चेतन (10) आर गंगाराम

सायबर सेल शाखा बड़वानी – उ.नि. रितेश खत्री ,प्र.आर. योगेश पाटील, आर. अरुण मुजाल्दा , आर. विशाल, आर. मड़िया, आर. अर्जुन

पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला  व्दारा बडवानी व्दारा टीम  को पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *