बड़वानी /पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु बार-बार निर्देशित करने पर भी वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चालन कर रहे है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शाम 6:00 से 9:00 के मध्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा कर यातायात की टीम द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान वाहन चालक राजेश केसरे निवासी बड़वानी को ब्रेथ एनालाइजर मशीन द्वारा चेक करने पर शराब का सेवन कर वाहन चलाना पाया गया । शराबी वाहन चालक की मोटर साईकल को जप्ती में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जाएगा । यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
