बड़वानी  / सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन थाना यातायात द्वारा थाना कोतवाली व नगरपालिका के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही की गई।  यातायात थाना प्रभारी श्रीमती रजनी भार्गव ने बताया कि कस्बा बड़वानी के मुख्य मार्गो व चौराहों जैसे – एमजी रोड ,कचहरी रोड ,रंजीत क्लब , झंडा चौक, रंजीत चौक जैन मंदिर चौराहा ,चंचल चौराहा आदि पर दुकानदारों व ठेला गाड़ियों द्वारा अतिक्रमण कर होल्डिंग्स , बैनर व सामान मुख्य सड़क पर रखकर मार्ग बाधित किया जाता है।

जिससे कई बार आमजन को जाम से गुजरना पड़ता है । इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना यातायात, थाना कोतवाली व नगर पालिका की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर सड़क पर डिस्प्ले हेतु रखे गए सामान , होर्डिंग्स व फ्लेक्सआदि 2 ट्रैक्टर सामग्री जप्त कर दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वह  मुख्य मार्ग पर कोई सामग्री, होर्डिंग बोर्ड आदि ना रखें व आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन तरतीब से लगाने को कहें ताकि आवागमन बाधित ना हो यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

संयुक्त कार्यवाही में सीएमओ श्री कुशल सिंह डोडवे, थाना प्रभारी यातायात श्रीमती रजनी भार्गव , थाना प्रभारी कोतवाली श्री शंकर सिंह रघुवंशी, उनि अलावा ,उनि राम नरेश मिश्रा सउनि सदाशिव कुमरावत,सउनि राजेंद्र अटोदे ,सउनि मालवीय,महेंद्र सिंह कुशमाकर , प्रधान आरक्षक बद्रीलाल राठौर , विक्रम मोरी ,आरक्षक जितेन, गजेंद्र, तस्लीम ,सुखराम, माखन अंतिम ,अरविंद ,पवन, नगर पालिका से रामकरण डावर ,जुनैद खान ,अंकित पुरोहित ,सत्येंद्र तिवारी, रवि कलोसिया, राजेश कलोसिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *