सेंधवा (बड़वानी) दिनांक 27.08.22 को फरियादी पुरुषोत्तम पिता दिलीप लौहार उम्र 35 साल निवासी मदिना नगर खलवाडी मोहल्ला सेंधवा ने हाजिर आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 25.08.2022 को मेरा ऑटो रिक्शा क्रमांक MP46R0217 को घर सामने खड़ा किया था जो अगली सुबह जहां ऑटो रिक्शा खड़ा किया था वहां नहीं था, रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश मेरा ऑटो रिक्शा क्रमांक MP46R0217 कीमति 80000/- रुपये को चोरी कर ले गया । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 398/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

थाना प्रभारी राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर लगातार पतारसी करते मुखबीर से सुचना मिली की मदिना नगर खलवाडी से चोरी गया ऑटो पलासनेर मालवन सोलवन से वरला तरफ गया हैं, सुचना पर सेंधवा शहर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबीर बताये स्थानों पर टीम द्वारा तलाश करते मोहन पडावा डावर फल्या रोड किनारे पहुंचे जहां एक ऑटो रिक्शा एवं मुखबीर बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जिससे नाम पता पुछते उसने अपना नाम महेन्द्र उर्फ महेश पिता वृजलाल मोरे जाति भोई उम्र 24 साल निवासी रामकटोरा नालेपार सेंधवा का बताया जिससे ऑटो रिक्शा के बारे में पुछते अपना होना बताया जिससे ऑटो रिक्शा के दस्तावेज का पुछते नहीं होना बताया बाद में ऑटो रिक्शा किसी दुसरे का होना बताने पर महेन्द्र उर्फ महेश से हिकमतअमली व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करते उसने उक्त ऑटो रिक्शा दिनांक 25.08.2022 को रात्रि में मदिना नगर खलवाडी मोहल्ला से चोरी करना स्वीकाकर करने पर महेन्द्र उर्फ महेश पिता वृजलाल मोरे जाति भोई उम्र 24 साल निवासी रामकटोरा नालेपार सेंधवा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर ऑटो जप्त किया गया ।
टीम मे शामीलः– निरीक्षक राजेश यादव, सउनि सतीष पवार, सउनि दिलीप मुवेल, सउनि संजय पाटीदार, प्र.आर. 699 उमाशंकर, आर. 14 अनिल, आर. 556 सतीष, आर. 639 विनोद पाटीदार एवं समस्त थाना स्टाफ व की विशेष भुमिका रही है ।
