खेतिया(महेश भावसार)   अन्य स्थानों के साथ-साथ नगर खेतिया में भी किसानों के आराध्य देव भगवान बलराम जी की जयंती स्थानीय बलराम जी के मंदिर   ( कृषि उपज मंडी परिसर) खेतिया में  पंडित तरुण शुक्ला की उपस्थिति में  मनाई गई।

पूजा में  भारतीय किसान संघ के तहसील इकाई के अध्यक्ष  रवि भाई पटेल व भाभी जी  द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई बलराम चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया ।  कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *