सेंधवा(बड़वानी) दिनांक 01.09.22 को फरियादी निलेश पिता ओमप्रकाश मंगल उम्र 45 साल निवासी म.नं.109 सदर बाजार सेंधवा ने हाजिर आकर रिपोर्ट किया की आज दिनांक को अंकल के घर जवाहर नगर सेंधवा से मेरी बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP- 46 MX -3140 किमती 86528 रु की कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 406/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर लगातार पतारसी करते तकनीकी विवेचना करने पर मुखबीर द्वारा सुचना मिली की सचिन पिता बिरजु कुटवाल उम्र 32 साल निवासी भंगी मोहल्ला नई नगर पालिका के पास सेंधवा इस वारदात में शामिल हे जो सचिन को पकडकर उक्त मोटर साइकिल के संबंध में पुछताछ करते कभी स्वयं की एवं कभी दोस्त की होना बताया, उक्त मोटर साइकिल के चेसिस नंबर को तकनिकी माध्यम से पता करते उक्त मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन निलेश पिता ओमप्रकाश मंगल नाम से आने तथा रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-46 MX-3140 होना पाया गया । सचिन से सख्ती एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर उक्त मोटर साइकिल दिनांक 01.09.2022 को जवाहर नगर सेंधवा से चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी सचिन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उक्त बजाज पल्सर मोटर साइकिल को जप्त किया गया ।
टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, सउनि संजय पाटीदार, प्र.आर. 262 राकेश अग्निहोत्री, आर. 591 निरज डांगरे, आर. 384 गोपाल, आर. 639 विनोद, सैनिक 70 गणपति एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।
