पलसूद / दिनांक 03.09.22 को फरियादी हिम्मतसिह पिता प्रेमसिह पटेल उम्र 42 साल निवासी सुस्तीखेडा के व्दारा थाना आकर रिपोर्ट की गई थी कि, आरोपी राजु पिता बिहारी वारती जाति बारेला निवासी ग्राम वारती फल्या मैणीमाता ने उसको गाली गलौच की है एवं जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी व्दारा यह भी बताया गया कि आरोपी राजु व्दारा मंत्री श्री प्रेमसिह पटेल जी के खिलाफ भी अपशब्दो का प्रयोग किया था। रिपोर्ट पर से अपराध क्र.317/2022 धारा 294,506 भादवि का पंजीबध्द कर आरोपी राजु को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
