खेतिया(महेश भावसार)भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है  तथा भगवत ज्ञान और विद्या सम्मान मिलता है सभी श्रोताओं को  भागवत ज्ञान अवश्य होना चाहिए । उक्त बातें हरसोला वणिक वैष्णव समाज  भवन खेतिया में श्री ओम प्रकाश जी यादव( बड़वानी)  ने पहले दूसरे और तीसरे दिन  भागवत कथा में  कहीं। 

पंडित श्री यादव जी ने आगे बताया कि  सांसारिक सुविधाओं का भोग करना सचानंद नहीं है आनद उसे कहते हैं कि आप आंखें बंद करें और भगवान श्री कृष्ण की छवि दिखाई देने लगेउन्होंने कहा कि  भक्त प्रहलाद के पिता ने प्रहलाद को मारने की लाख कोशिश की लेकिन कुछ नहीं कर सके इसी तरह हर व्यक्ति की मृत्यु एक निश्चित समय पर लिखी है इसके पहले कोई भी व्यक्ति को कुछ नहीं कर सकता प्रेम करने से मतभेद दूर होते हैं ऐश्वर्य प्राप्त होता है  हमें बड़ों का आदर और  छोटोसे प्रेमकरना चाहिए  सुख-दुख आत्मा और शरीर को नहीं होता इन्हें भोगने वाला जो मन है यदि हमारे मन को भगवान की भक्ति में लगा देंगे तो सुख दुख का एहसास नहीं होगा हमारा जीवन सुधर जाएगा।

 प्रथम दिन श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व  भागवत जी को स्थानीय राम मंदिर से बाजे गाजे के साथ  समाज भवन   भगवत स्थल तक लाया गया जिसमें समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *