सेंधवा (बड़वानी ) पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में कांबिग गश्त के दौरान गुंडे निगरानी बदमाशों को चैकिंग के दौरान सेंधवा शहर के 08 गुंडे निगरानी बदमाश को चैक करते हाजिर मिले बाद मुखबिर सूचना पर जिला बदर आरोपी संजय उर्फ संजू कोली द्वारा जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी संजय कोली को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 432/22 धारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14,15 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । फरियादी मोहित पिता किशोर गोले उम्र 23 साल निवासी ग्राम दुगानी ने हाजिर थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 04.09.2022 को नए बस स्टेंड सेंधवा से फरियादी की होंडा सिटी 110 मोटरसाइकिल तथा मोटर साइकिल पर रखे बैग जिसमें सोने की चेन रखी थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया हैं बाद फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 416/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन मे शहर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर टिम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध कलमसिंह पिता गुमासा निवासी मेमालदा महाराष्ट्र से मनोवैज्ञानिक एवम तकनिकी आधार पर पूछताछ करते आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल एवम बेग चुराना स्वीकार किया गया बाद आरोपी कलमसिंह की निशादेही से आरोपी के कब्जे से उक्त मोटरसाइकिल क्रमांक MP46 MM0117 किमती 50,000 रु की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी को जैल भेजा गया।
आरोपी कलमसिंह पिता गुमासा आदतन आरोपी होकर आरोपी के विरूद्ध के थाना संयोगितागंज में, थाना रतलाम तथा थाना खुड़ेल मारपीट, अवैध हथियार तथा अवैध वसूली के अपराध दर्ज हैं। आरोपी आदतन होकर पोलिस अभिरक्षा से फरार हैं।
टीम मे शामील
निरीक्षक राजेश यादव, उनि रमेशचन्द्र सोलंकी, उनि छगन सिंह चौहान, सउनि संजय पाटीदार, दिलीप मुवेल, प्रआर.671 रघुवीर खोड़े, देवीसिंह, विजय, राकेश, आर.591 निरज डांगरे, आर.384 गोपाल, लालसिंह, मआर.609 वन्दना, चालक आर.556 सतीश एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है।
