पलसूद (बड़वानी) पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गुण्डे बदमाश जिला बदर आरोपी तथा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टो की तामीली व अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को अपनी टीम के साथ नाईट काम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन मे पलसूद थाना प्रभारी बी.आर. वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षैत्र मे नाईट काम्बिंग गश्त की गयी।

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी रोहितसिह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी.आर.वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ नाईट कॉम्बिंग गश्त के दौरान कस्बा पलसूद के उण्डीखोदरी मे निवासरत सिकलीगरो के घरो मे दबिश दी गई एवं ईनामी फरारी बदमाशो की तलाश की गई तथा 04 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये व 4 गुण्डे बदमाशों एवं 04 निगरानी बदमाशो को चैक किया गया
पलसूद थाना प्रभारी बी.आर.वर्मा द्वारा बताया गया की इस प्रकार की कार्यवाही कर फरारी,ईनामी,स्थाई, गिरफ्तारी वारंट की धर पकड़ एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।
टीम मे शामील
निरीक्षक बी.आर. वर्मा,उनि पी.सी. इंगले एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है।
