नागलवाडी (बड़वानी ) पुलिस व्दारा आम जनता से अपील की गई है की पिकअप वाहन व्यवसायिक उपयोग के लिए है उसमे सवारी का परिवहन नहीं करें यदि कोई पिकअप वाहन सवारी का परिवहन करते पाया गया तो  उसे जप्त करके उसके विरुध्द कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के व्दारा सड़क दुर्घटनो में कमी लाने हेतु एवं ओवरलोड वाहनो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी सेंधवा श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन मे दिनांक 14/09/2022 को पुलिस थाना नागलवाडी के व्दारा पीएस मशीन से 08 चालान बनाकर 4000 रुपये समंन शुल्क वसूल किया गया पुलिस व्दारा आम जनता से अपील की गई है की पिकअप वाहन व्यवसायिक उपयोग के लिए है उसमे सवारी का परिवहन नहीं करें यदि कोई पिकअप वाहन सवारी का परिवहन करते पाया गया तो  उसे जप्त करके उसके विरुध्द कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।

विशेष भुमिका

 थाना प्रभारी नागलवाडी विनोद कुमार बघेल, सउनि विनोद पटेल, प्र.आर. रमेश, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, प्र.आर. सौदान, प्र.आर चंपालाल , आर जालम, का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *