अंजड़ (बड़वानी) पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति व उप पुलिस अधीक्षक अजाक बडवानी श्री कुन्दन मण्डलोई के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा की धरपकड़ की कार्यवाही करते हुये कल दिनांक 14.09.2022 को थाना अंजड़ के ग्राम मण्डवाडा में अवैध रूप से सट्टा अंक लिखने वाले की मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना अंजड़ द्वारा दबिश दी जाकर आरोपी सोलह पिता लक्ष्मण गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से सट्टा उपकरण व नगदी 3000 रु. जप्त किये गये आरोपी के विरुध्द थाना अंजड में अपराध क्रमांक 509/22 तथा धारा 4 क सट्टा एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी पाया गया है जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। पुलिस थाना अंजड़ द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपीयान के विरुध्द कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
विशेष भूमिका
निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी, सउनि कमलेश सावनेर, प्रभार 195 जितेन्द्र, आर 321 सद्दाम पठान , म.आर. 601 रानी सेंधव
