बड़वानी /मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शुभारंभ अवसर तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर जिले के कलेक्टर कार्यालय बड़वानी, मांगलिक भवन राजपुर, सिविल अस्पताल सेंधवा एवं शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। आयोजित रक्तदान शिविरों में जिले वासियों को जोश एवं जज्बा रक्तदान के प्रति देखने को मिला। जिले वासियों के जोश एवं जज्बे के कारण ही बड़वानी जिले में समाचार लिखे जाने तक प्रदेश में सबसे अधिक रक्तदान शनिवार को हुआ है। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सभी जिले वासियो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में लगाये गये रक्तदान शिविर में सुबह 9 बजे से ही रक्तदान करने वालों की भीड़ लग गई थी। और जिले वासियों के इसी जोश एवं जज्बे के कारण जिले में कुल 1232 यूनिट ने रक्तदान हुआ है। जिसमें सर्वाधिक रक्तदान बड़वानी में हुआ। बड़वानी में 881 यूनिट, पानसेमल में 115 यूनिट, सेंधवा में 155 यूनिट तथा राजपुर में 81 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदान शिविर में प्रदेश के केबिनेट मंत्री, लोकसभा सांसद, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओ के पदाधिकारी, विभिन्न धर्मो के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में रक्तदान करने वाले युवा, विद्यार्थी, नागरिकगण उपस्थित थे।
सर्वप्रथम कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने अपनी पत्नि के साथ रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ

कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में लगाये रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने अपनी पत्नि श्रीमती पुष्पासिंह के साथ रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने सभी को संदेश दिया कि आपका आज किया हुआ रक्तदान कल किसी के जीवन को बचाने के लिए काम आ सकता है। इसलिए सभी लोग डरे नही और आगे आकर रक्तदान करे।
दम्पत्तियों ने एक साथ आकर किया रक्तदान

कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में लगाये गये रक्तदान शिविर में एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने पत्नि श्रीमती हेमलता धनगर के साथ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने अपने पति कृषि विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंगारे के साथ, शिक्षक श्री जगदीश गुजराती ने भी अपनी पत्नि के साथ शिविर में आकर रक्तदान किया। इस दौरान उन्होने यह संदेश दिया कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में पति-पत्नि साथ में सहभागिता करते है तो रक्तदान करने में क्यो नही। उन्होने सभी से अपील की, कि रक्तदान महादान होता है। और किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई कार्य नही है।
पहली बार रक्तदान करने वाली रेखा ने उत्साहित होकर किया रक्तदान

कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान ग्राम कोणदा निवासी कुमारी रेखा मण्डलोई ने पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान उन्होने बताया कि अभी तक उन्होने सिर्फ रक्तदान के बारे में सुना था। जब उन्हे पता चला कि कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में रक्तदान शिविर है तो वे खुशी-खुशी उत्साह के साथ रक्तदान करने आई। और आज उन्हे रक्तदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होने आज अपने जीवन का सबसे श्रेष्ठ कार्य किया है।

इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग श्री प्रकाश चौहान ने भी पहली बार रक्तदान किया। प्रकाश बताते है कि रक्तदान को लेकर समाज में बहुत सी भ्रांतियां है, पर वह सब गलत है। कहते है रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है, परंतु ऐसा कुछ नही है। रक्तदान करने के बाद ही हमारे शरीर में नया खून बन जाता है।
रक्तदान के प्रति युवाओं में दिखा भारी जोश

कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में लगाये गये रक्तदान शिविर के दौरान युवा वर्ग में अधिक जोश एवं उत्साह देखने को मिला। युवाओं में चाहे वह महिला हो या पुरूष दोनों ने ही बढ़-चढ़कर रक्तदान में सहभागिता की। युवा वर्ग ने समाज में इस भ्रांति को दूर किया कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी होती है या शरीर कमजोर होता है।
शील्ड व प्रशस्ति देकर किया सम्मानित

कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित रक्तदान शिविर में सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में बोहरा समाज के 110 व्यक्तियों ने जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की। धनगर समाज के 250 से अधिक व्यक्तियों ने, सिर्वी समाज के 55 व्यक्तियों ने तथा गुप्ता समाज के 50 से अधिक व्यक्तियों ने शिविर में समूह में आकर रक्तदान किया। समाजजनों, व्यक्तियों, संस्थाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शुभारंभ एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर प्रदेश में सबसे अधिक रक्तदान बड़वानी जिले में हुआ है। जिले को प्राप्त हुई इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं सहित सभी जिले वासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों, समाज जनों, विद्यार्थियों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओ, एनजीओं के पदाधिकारियों, युवा वर्ग एवं नागरिकों की सक्रिय सहभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।
