-सांसद श्री गजेन्द्र पटेल,  श्री महेश निहाले जिला शिक्षा अधिकारी (बड़वानी) विधायक श्री प्रेमसिंह पटेल, श्री श्रीवत्स जैपुरिया, वाइस चेयरमैन-जैपुरिया ग्रुप, नई

दिल्ली और  सम्मानित अतिथि थे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

– रचनात्मकता और नवाचार पर फोकस के साथ जैपुरिया स्कूल स्टुडेंट्स को समग्र विकास उपलब्ध करायेगा ।

बड़वानी(अशोक बथमा)  रविवार को बड़वानी जिला मुख्यालय पर प्रदेश में पहला तथा राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष दर्जा प्राप्त सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल का भव्य शुभारंभ सांसद गजेन्द्र पटेल, विधायक प्रेमसिंह पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी महेश निहाले  वाइस चेयरमैन जैपुरिया गु्रप नई दिल्ली के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में शहर ख्यातनाम गणमान्य नागरिक, स्कूल स्टाप तथा पत्रकारगण उपस्थित थे। सेठ एमआर जैपुरिया सकूल बड़वानी तीन एकड़ में फैला, बड़ी खूबसूरती से बना परिसर है। यह विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना के साथ पूरी तरह से सुसज्जित है, जिसमें संवादात्मक डिजिटल कक्षाऐं, भाषा-प्रयोगशाला समेत उत्कृष्ट प्रयोगशालाएं, बेहतरीन पुस्तकालय शामिल है। इसके अलावा स्वीडन, फिनलैंड और अमेरिका के मापदंडों वाला वैश्विक पाठयक्रम भी यहाॅं उपलब्ध है। स्कूल में चालिस से अधिक गतिविधियों का प्रावधान  और योजना है। इसमें स्वीमिंग पूल,तीरंदाजी, कई सारे खेल, नृत्य, ड्रामा और घुड़सवारी शामिल है। 12 जनवरी से दाखिले की प्रक्रिया शुरु हो गई है। अप्रैल 2020 से सत्र शुरु होगा जिसके पहले कई सारी गतिविधियाॅं होगीं।

 गौरतलब है कि इस स्कूल को पिछले चार वर्षों से इंडियन एजुकेशन

कांग्रेस द्वारा ‘‘बेस्ट स्कूल चेन इन इंडिया’’का दर्जा प्रदान किया गया है और इसे एजनेशन वर्ड द्वारा एक बेस्ट लिगेसी एजुनेशन ब्रांद के रूप में जाना जाता है। अपनी तरह के इस विशिष्ट स्कूल में 12 जनवरी 2020 से विद्यार्थियों के दाखिले का पहला दौर शुरू हो गया है,जिसका सत्र अप्रैल 2020 में शुरू हो जाएगा। जैपुरिया प्ल-स्कूल से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई कराने वाले भारत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित व स्थापित समूहों में से एक है। यह बच्चों को एक अलग शैक्षणिक अनुभव प्रदान करता है और इसको पारंपरिक मूल्यों में आधुनिक दृष्टिकोण

निहित विद्यालय की संज्ञा दे सकते है। यह समूह 19 शहरों में 26,000 से ज्यादा छात्रों, 2300 से अधिक शिक्षकों के साथ 25 स्कूलों का संचालन करता है। इसके अलावा, समूह के पास लखनऊ, नोएडा, जयपुर और इंदौर में चार राष्ट्रीय स्तर के प्रबंधन संस्थान हैं।

इस अवसर पर जैपुरिया समूह के वाइस प्रेसिडेंट श्री श्रीवत्स जैपुरिया ने कहा, हमारा मानना है कि समग्र शिक्षा का उद्देश्य अपने छात्रों को तमाम कोशल प्रदान करना है, ताकि वे अपने पूरे सामर्थ्य को पाएं। हम अपनी जडों से जुड़ते हुये विद्यार्थियों को 21वीं सदी के विश्वस्तरीय नागरिक बनाने पर यकीन रखते हैं। हाल ही में, हमें बार्कले युनिवर्सिटी में प्रदर्शित होने वाले पहले भारतीय स्कूल का सम्मान मिला। हमें भरोसा है कि बड़वानी परिसर भी इसी तरह की प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए तैयार है। उत्कृष्टता को लेकर हमारी प्रतिबद्धता हमेशा रहेगी। जैपुरिया स्कूल के पाठ्यक्रम को अमेरिका, स्वीडन, फिनलैंड, कोरिया र जापान तथा निस्संदेह हमारी अपनी एनसीईआरटी और सीबीएसई द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के सर्वश्रेष्ठ मानदंडों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सांस्कृतिक और शैक्षणिक पहलओं में सही संतुलन बनाए रखने के लिए हम स्थानीय व बाहरी शिक्षको के मिश्रण की जरूरत पर यकीन रखते हैं। बहरहाल, हमारे यहां साल भर शिक्षकों का प्रशिक्षण चलता रहता है। शिक्षकों का प्रशिक्षण और जूली कामकाज के हर पहलू की देखरख दिल्ली स्थित हमारे कॉरपोरेट कार्यालय से की जाती है। इससे साफ होता है कि गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता वृद्धि हमारे लिए महत्वपूर्ण कारक हैं। हम यह भी मानते हैं कि हम इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हैं, खासकर जब उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की बात होती है, नए शिक्षाशाख और विभिन्न क्रियाकलाप का मुद्दा होता है। यह सबकुछ मिलकर एक बच्चे को काबिल बनाता है कि वह जो बनना चाहता है, बने। वह वाकई उस जगह पहुंचता है, जहां वह पहुंच सकता है।

      जपुरिया स्कूल्स की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती बीना नायर ने स्कूल की सराहना करते हए कहा, जैपरिया समूह ने जो किया है, वह उल्लेखनीय है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया और शिक्षाविदों द्वारा जैपुरिया को मिले मान- सम्मान को आप तक माझा करके मैं रोमांचित हूं। इससे आगे, मैं बड़वानी में स्कूल की तरही से खुश है। हम मानते हैं कि बड़वानी शहर को इस स्कूल के रूप में जैपुरिया की विरासत का हिस्सा बनने का मौका मिला है। यह मील का पत्थर होगा और मुझे पूरा यकीन है कि हम अपने स्थानीय बच्चों को उत्पादक नागरिक बनने की और अपनी ऊर्जा लगाने और स्वंय को ढूंढ़ने का भी मौका देंगे। यह स्कूल हमारे विद्यार्थियों को अवसर देगा कि वे कई सारे क्षेत्रों, अकादमिक से लेकर सह-पाठ्यक्रम, दोनों में श्रेष्ठता हासिल करें। स्कूल को मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद ।

अपने मुख्य भाषण में सांसद (बड़वानी) थी गजेंद्र पटेल ने कहा, मुझे यहां बुलाने और नए स्कूल के उद्घाटन के इस खुशी के गल से जोड़ने के लिए धन्यवाद। यह यादगार अवसर जैपूरिया को अपनी पुरानी उपलब्धियों को मुड़कर देखने और साथ ही साथ, भविष्य की सफलता के लिए नए स्कूल खोलने की अनुमति देगा। शिक्षकों को कामकाजी जगहों और शैक्षणिक माहौल, दोनों के बीच की बातचीत का पता चल रहा है और मैं बड़वानी में। जैपुरिया को लेकर रोमांचित हूं।

जिला शिक्षा अधिकारी बड़वान श्री महेश निहाले ने कहा, आधुनिक सुविधाएं न सिफ स्कूल का भौतिक वातावरण, बल्कि शैक्षणिक संस्कृति भी बेहतर करती हैं। लेकिन अकेला भवन स्कूल के विकास को दिशा- निर्देशित करने की दृष्टि और जनन नहीं ला सकता। यह शिक्षकों व छात्रों के बीच मानवीय भावना ही है, जो  अंतर लाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि नया भवन शिक्षण के उपतर स्तर को हासिल करे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में जपुरिया हमेशा से आगे है। यह नई पहलों को आगे लाने की हमेशा कोशिश करता है. वही अपनी समृद्ध परंपरा बनाए रखता है। नया स्कूल वह जगह होगा, जहां छात्र शिक्षकों की मदद से अपनी क्षमता और आकांक्षाओं का निर्माण करेंगे।

 बड़वानी विधायक ने कहा कि जिस प्रकार  जैपुरिया स्कूल के चेयरमैन डाॅ. राजेन्द्र मालवीय ने आॅख के अस्पताल में लोकप्रियता हासिल कर लोंगो की सेवा की है उसी तरह अब शिक्षा के क्षैत्र में भी बड़वानी का नाम गौरान्वित करेंगे। उन्होने अपनी और से शुभकामनाऐं व बधाई दी।

    बड़वानी स्थित सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र मालवीय ने कहा, बडवानी के बच्चों को बेहतर जिंदगी देने के लिए जैपुरिया ने एक विनम्र शुरुआत की है और हर किसी के सहयोग व शुभकामनाओं से उम्मीद है कि सब तरफ गुणवत्ता आएगी। बड़वानी शहर में एक विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान आ रहा है। जैपुरिया समूह के मार्गदर्शन में, बड़वानी स्कूल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट केंद्र बन जाएगा. यह हम सब चाहते हैं।हम देश भर से – केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली. सभी जगह में – शिक्षकों का उत्साहपूर्वक चयन कर रहे। हैं और उम्मीद है कि सशक्त शिक्षकों का एक समूह मिलेगा, जो इस विशिष्ट स्कूल का चरित्र-निर्माण करेगा। हमारे पास पिछड़ने वाले बचों के लिए सुधारात्मक कक्षाएं हैं। स्कूल के बाद म्यूशन दिलाने के लिए माता-पिता को सोचने की जरूरत नहीं है। हमें भरोसा है कि हम शानदार परिणाम पा सकते हैं। शरुआती चरण में हम नर्सरी से लेकर छठी तक की कक्षायें चलाएंगे और माल-दर-माल एक-एक कक्षा जोडगा यह स्कूल जपुरिया द्वारा उपलब्ध कराए गए दिशा-निर्देश और सीबीएसई पाठक्रम के आधार पर चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *