खेतिया(महेश भावसार) काफी दिनो से ग्राम के रहवासियो की मांग थी । जिसको लेकर आज ग्राम पंचायत भातकी में नाली निर्माण एवं सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच चम्पालाल शितोले, भाजपा मंडल महामंत्री एवं उपसरपंच बालकृष्ण पाटिल जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय निकुम सचिव कपिल देसले, पुष्पक पवार, हेमराज पाटिल, शंकर पटेल, प्रभाकर पाटिल एवं ग्राम के समस्त पंचगन एवं समस्त ग्रामवासीगन एवं समस्त वरिष्ट कार्यकर्तागण उपस्थित थे। रहवासियो ने कहा कि भूमिपूजन के साथ ही जल्द से जल्द कार्य शुरू होना चाहिए।ताकि क्षेत्र के रहवासियो को उसका समय पर लाभ प्राप्त हो।

