खेतिया ( महेश भावसार)भावसार समाज खेतिया/पानसेमल की बैठक दिनांक 20-09-22 को रामप्रसाद मंगल भवन खेतिया में आयोजित की गई । बैठक में महिला मंडल से चर्चा कर ,नवरात्रि उत्सव के आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई , बैठक सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की प्रति दिन हिंगलाज माता मंदिर में सुबह – शाम की आरती हेतु सभी समाज बंधुओं महिला – पुरुष, युवक -युवतिया बच्चें सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है ।

एवं नवमी के दिन मंदिर में हवन किया जाएगा, जिसमें भी सभी समाज के भाई – बहनों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्णय लिया गया । बैठक का प्रारंभ कोषाध्यक्ष श्री गिरिधर भावसार व्दारा किया गया , संचालन श्री सुदेश भावसार व्दारा किया गया , हिंगलाज माता जयंती कार्यक्रम का जमा – खर्च का विवरण उपाध्यक्ष गोपाल भावसार बैठक में रखा गया । समापन में समाज अध्यक्ष श्री ईश्वर भावसार व्दारा समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया ।
