बड़वानी / पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध जुँआ, सट्टा व शराब के विरुध्द लगातार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक बडवानी के मार्ग निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं थाना प्रभारी बडवानी निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में थाना बडवानी क्षेत्र में अवैध जुँआ, सट्टा शराब के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 21/09/2021 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम करी थाना बडवानी से आरोपी (1) देवराम पिता गौकुल धनगर निवासी ग्राम करी (2) जहाँगील पिता दिलेर खान निवासी पाला बाजार बडवानी (3) महादेव पिता हिराजी नागौर निवासी ग्राम करी (4) माणा पिता हरदास काग निवासी ग्राम सजवानी को जुँआ खेलते हुए दबोच लिया। जिनके कब्जे से 14640 रुपये नगदी एवं 52 ताश पत्ते जप्त किये। आऱोपियों के विरुध्द थाना बडवानी पर अपराध क्रमाँक 683/2022 धारा 13 जुँआ एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विशेष भुमिका-
निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी, उनि वीरबहादुरसिंह चौहान, उनि राजीव औसाल, प्रआऱ 70 शेलेन्द्र,प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, आर 127 यादवेनेद्रंसिंह,आर 407 संदेश, आऱ 295 पवन,आऱ 376 योगेश्वर।
