सेंधवा (बड़वानी) पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव दुर्व्यपार) के खिलाफ चेतना अभियान दिनांक 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक चलाया जा रहा है जो एसपी दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेतना अभियान के तहत स्कूल ,कॉलेज, कोचिंग सेंटर सहित सार्वजनिक स्थान पर जाकर छात्राओ ,महिलाओं ,बच्चों को हुमन ट्रैफकिंग क्या है ,इसके क्या कारण है, और इससे कैसे बचा जाए, के संबंध में जानकारी देने के लिए निर्देशित किया था जो टी आई सेंधवा सिटी राजेश यादव के द्वारा सेंधवा शहर के एक स्कूल के छात्र,छात्राओं को थाने का भ्रमण कराकर थाने की सामान्य कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं उसके बाद बच्चों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग क्या है यह किस प्रकार से होती है और इसमें किस प्रकार से छोटी बच्चियों , बच्चो, महिलाओं को शिकार बनाया जाता है उसके संबंध में विस्तार से जानकारी, चेतना जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जानकारी दी गई।थाना प्रभारी राजेश यादव ने स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी लघु फिल्म सुनहरे पंख, असली हीरो दिखाई एवं बच्चों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं महिलाओं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की जानकारी एवं उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया एवं आज के समय में किस तरह थोड़े पैसों के लालच में बच्चों को काम पर बाहर भेज देते हैं और उनके साथ कैसे अपराध घटित होते हैं इस बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही महिलाओं एवं बच्चियों को उनके साथ होने वाली किसी घटना को परिजनों को बताने एवं पुलिस के पास बिना डर के आने के लिए बताया ।
स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को थाने की कार्रवाई हथियारों की जानकारी देते हुए विपरीत समय में सेल्फ डिफेंस के तरीकों के बारे में बताते हुए कहा किसी भी महिला या किसी गरीब पिछड़े व्यक्ति के साथ कोई अपराध के बारे में पता चलता है तो पुलिस को तत्काल उसकी जानकारी देकर महिलाओं और पिछले व्यक्तियों की मदद कर असली हीरो होने की पहचान दें। टीआई ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड के बारे में बताते हुए कहा की अनजानी लिंक पर क्लिक नहीं करने, अपना ओटीपी और बैंक संबंधी कोई भी गोपनीय जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करने , फेसबुक पर हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड बनाने व्हाट्सएप पर अनजान व्यक्ति से चैटिंग ना करें एटीएम क्लोनिंग एटीएम स्वैपिंग जॉब फ्रॉड लॉटरी फ्रॉड, मैट्रिमोनियल फ्रॉड ,गूगल सर्च में फर्जी साइट में फर्जी कस्टमर केयर के नंबर आदि के बारे में बता कर इनसे सावधान रहने के लिए बताएं
कार्यक्रम में थाना प्रभारी राजेश यादव उप निरीक्षक रमेश चंद्र सोलंकी, स उ नि अजीज शेख, स उ नि कैलाश पाटीदार समस्त थाना स्टाफ , स्कूल सेंधवा की विद्यार्थी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
