बड़वानी/ नवरात्रि के सातवें दिवस रंजीत चौक प्रांगण में संचालित स्वर संगम गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बड़वानी जिले के कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह वर्मा सम्मिलित हुए साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ,एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ,नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुशल सिंह डोडवे, महिला बाल विकास के सहायक संचालक अजय गुप्ता ,एवं शिव कुंज टीम के सक्रिय सदस्य सचिन दुबे ,मणिराम नायडू ,जगदीश गुजराती अजय यादव एवं पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र गांगले विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

सर्वप्रथम माता जी की महा आरती कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं शिव कुंज टीम द्वारा सपरिवार की गई।

मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कहा आज गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। इन दोनों महापुरुषों ने देश को राष्ट्र भक्ति दिशा दी है ।वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नशा मुक्ति अभियान चलाया है। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर माता की आराधना में हम सब को नशामुक्ति की शपथ लेना है । इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि पूरा बड़वानी शहर माता की भक्ति में लीन हो गया है ।जगह-जगह माता के पांडाल लगे हैं एवं आगामी समय में शहर में बड़े-बड़े भंडारे भी होने वाले हैं। हमारे द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है ।

नवरात्रि में माता रानी का आशीर्वाद मेरे परिवार को भी प्राप्त हुआ है और मेरे घर लाडली लक्ष्मी का आगमन हुआ है ।मैं इस अवसर पर सभी उपस्थित ग्रामीण जन को नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं। उद्बोधन के पश्चात कलेक्टर जिला बड़वानी के द्वारा सभी उपस्थित नागरिकों को ,गरबा मंडल के कलाकारों एवं उपस्थित समस्त महिला पुरुषों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई ।सर्वप्रथम कलेक्टर का स्वागत गरबा मंडल के संरक्षक गुरमीत सिंह गांधी ,सचिन शर्मा ,सुरेश पटेल ,संजीव मोरे ,जितेंद्र जैन, राहुल अग्रवाल ,बालकृष्ण कुमरावत द्वारा किया गया .! पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत गरबा मंडल के उपाध्यक्ष विनोद मुकाती ,वीरेंद्र राठौड़, राजेश गुप्ता ,संजय खंडेलवाल ,राम अग्रवाल, अनमोल नीमा, के द्वारा किया गया ! इसके बाद गरबा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें प्रथम प्रस्तुति गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया। गरबा मंडल के दो नन्हे बाल कलाकार 7 वर्षीय कुमारी पाखी शर्मा एवं 11 वर्ष की कुमारी हिमानी यादव ने हर हर शंभू भजन प्रस्तुति देकर एवं नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति ने अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया । इसके बाद गुजराती रास गरबा एवं काठियावाड़ी गरबा मयूर नृत्य श्री मनीष परसाई के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना अतिथियों के द्वारा की गई .! इसके पश्चात कार्यक्रम रात्रि 1:00 बजे तक अनवरत जारी रहा और अंत में ओपन गरबे का आयोजन किया गया जिसमें स्वर संगम परिवार के पुराने और नए कलाकारों ने भाग लिया | अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एवं उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद संरक्षक श्री जितेंद्र जैन द्वारा किया गया!!
