बड़वानी /कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में मंगलवार को बडवानी क्षेत्र अंतर्गत व्यावसायिक एरिया झण्डा चौक, पाला बाजार, रणजीत चौक में दुकानो एवं ठेलो पर सिंगल यूज पॉलिथीन की कार्यवाही की गई । साथ ही मुखबिर की सूचना अनुसार वार्ड क्रमांक 07 आस्था टॉवर की गली में स्थित नेशनल ट्रेडर्स में छापे मार कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री केएस डोडवे ने कुल 19 क्विटल 60 किलो पॉलिथीन जप्त की। साथ हीदुकान मालिक पर 5 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही भी की गई । इस कार्यवाही में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे, प्रभारी स्वास्थ अधिकारी श्री रामकरण डाबर, श्री शिवशंकर राठोड, श्री रवि कलोशिया, श्री सतेन्द्र तिवारी, एवं नगरपालिका अमला व एनजीओ डिवाईन टीम की उपस्थिति में पॉलिथीन जब्ती की कार्यवाही कर दुकान मालिक को समझाईश दी गई की भविष्य में पॉलिथीन विक्रय या उपयोग करते पाये जाने पर दुकान सील की जावेगी ।
