बड़वानी / दिनांक 08-10-2022 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा व्हीं0सी0 के माध्यम से ली गई की समीक्षा बैठक में नशे के विरूद्व अभियान छेड़ने व जड़ से मिटाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत जिले के अलग-अगल थानों में नशे के विरुद्ध कुल 18 प्रकरण कायम किये गये जिसमें 01 प्रकरण धारा 34 (2)आबकारी एक्ट में कार्यवाही करते हुए कुल 18 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर 157.95 लीटर अवैध शराब कीमती 23508/- रूपये की जप्त की गई है । साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही की गई है । अवैध शराब पीने/ पिलाने वाले 69 स्थानों की चेकिंग की गई । अवैध शराब व नशे के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । जिससे नशे के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके ।

किसी भी व्यक्ति के पास नशे के संबंध में कोई जानकारी हो तो पुलिस कन्ट्रोल रूम बड़वानी के मोबाईल नम्बर 7049101016 व 100 नम्बर पर इसके विषय में सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जावेगा। ताकि प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही की जावेगी। सही सूचना देने वाले को विधिवत कार्यवाही के पश्चा्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा ।
