इन आरोपियो पर की कार्रवाई…

(1)अप.क्र. 745/2022 धारा 34-ए आबकारी एक्ट  आरोपी –महेश पिता केवसिंह वास्कले उनि 32 वर्ष निवासी ग्राम करी

(2) अप.क्र. 748/2022 धारा 36(बी) आबकारी एक्ट आरोपी—रोहित पिता विजय जोशी उम्र 30 वर्ष निवासी नवलपुरा बडवानी

(3) अप.क्र. 749/2022 धारा 36(बी) आबकारी एक्ट आरोपी-मनीष पिता भगवान बौडाना उम्र 35 वर्ष निवासी नवलपुरा बडवानी

(4) 750/2022 धारा 34-ए आबकारी एक्ट आरोपी –संजय पिता जामसिंह मेहरा उम्र 35 वर्षी निवासी कल्याणपुरा

जप्त मश्रुका:–  कुल 39 लीटर कच्ची अवैध शराब किमती 1900 रुपये

मोटर व्हीकल एक्ट के तह्त चालानी कार्यवाही – बिना हेलमेट के 23 चालान ,व अन्य 7 कुल 30 चालान समन शुल्क राशि—9250 रुपये

बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को  नशा मुक्ति अभियान के तहत् अवैध शराब बैचने वालो, परिवहन करने वालों ,सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक बडवानी, आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी.   अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं शहर कोतवाली के अनुभवी और दिग्गज थाना प्रभारी श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी के  मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस द्वारा निर्देशानुसार पृथक-पृथक टीमें बनाकर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों की जानकारी एवं नशा नही करने बाबद् सम्बंध मिटिंगें ली जाकर जागरुक किया जा रहा है। एवं नशा नही करने बाबद् शपथ दिलायी जा रही है।

            इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 11/10/2022 एवं दिनाँक 12/10/2022 को  को थाना बडवानी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा बडवानी, बालकुआ, करी ,तलुन ,काली बैडी, कसरावद बसाहट, भीलखेडा बसाहट आदि स्थानों पर पृथक दबिशें दी जाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पिने वालों के विरुध्द  धारा 36(बी) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण तथा अवैध शराब बैचने वालों के विरुध्द धारा 34-ए आबकारी एक्ट  के तहत् कुल 2 प्रकरण बनाये  जाकर कुल 27 लीटर अवैध शराब किमती 1300 रुपये की जप्त की गई। साथ ही अभियान के तहत् टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों को नशा मुक्ति के सम्बंध में पृथक-पृथक स्थानों पर मिटिंग का आयोजन कर लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बंध जानकारी दी गई तथा लोगों को नशा नही करने के सम्बंध में शपथ दिलायी गई।

          इसी प्रकार वाहन दुर्घटनाओं में होने वालीं मृत्यु दर में कमी लाने हेतु बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों के विरुध्द मोटर व्हीकल एक्ट तहत् कुल 23 चालान तथा अन्य के विरुध्द  7 चालान इस प्रकार कुल 30 चालान बनाकर 9250 रुपये समन शुल्क वसुल किया गया, साथ ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का समझाईश दी। नशा मुक्ती अभियान के तहत् लगातार कार्यवाही जारी है।

विशेष– भूमिका

निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी ,उनि वीरबहादुरसिंह चौहा, सउनि विक्रमसिंह किराडे, सउनि रामलाल सेलवाने, सउनि कमल मोरे, सउनि रेखा यादव, प्रआर 133 राजेन्द्रसिंह, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, मप्रआऱ 352 आशा, आर 407 संदेश, आऱ 328 धारासिंह, सैनिक 88 अजय, सैनिक 41 जितेन्द्र, सैनिक 144 दिनेश की भुमिका सराहनीय रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *