सेंधवा(बड़वानी)  पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया हैं । दिनांक 16.10.2022 को थाना प्रभारी राजेश यादव को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की गोल्ड शाईन होटल के पीछे निवाली रोड पर एक व्यक्ति एक प्लास्टीक थैली में डोडा चुरा लिये हुए ।

मुखबीर सुचना पर थाना प्रभारी राजेश यादव ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी श्री कुन्दन मंडलोई के मार्गदर्शन में टीम गठीत कर मय टीम के मुखबीर बताये स्थान गोल्ड शाईन होटल के पीछे निवाली रोड सेंधवा पर दबिश दी जहां पुलिस को देख एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टीक थैली लिये दौडने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकडा और नाम पता पुछने पर मोहन पिता ओमकार चारण उम्र 48 साल निवासी पुराना चारण मोहल्ला सेंधवा का बताया एवं उसके हाथ में रखी प्लास्टीक की थैली को चेक करते उसमें 1.700 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा पाया गया जिसकी बाजार में किमत करीबन 10, 000 रुपये है, आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से होने से मोहन को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा । आरोपी से पूछताछ करने पर उसने जब्त शुदा डोडा  चूरा पलासनेर तरफ से लाना बताया और बेचने के लिए ले जा रहा थाजिस के संबंध में उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है

टीम मे शामील

निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक रोहित पाटीदार, सउनि संजय पाटीदार, प्र.आर. 58 सुनिल महाजन, आर बी.591 निरज डांगरे, आर.255 लालसिंह नार्वे, आर.69 रेवाराम अछाले, आर.636 जयेन्द्र, आर. 639 विनोद पाटीदार, आर. 556 सतीश रंसोरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *