पाटी / पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम वलन में शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक समेत बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।पलवट गांव निवासी रतनिया पिता पुटिया उम्र 60 वर्ष अपनी पत्नी व एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पाटी से पलवट जा रहा था। रास्ते मे गांव वलन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में चालक व अन्य की मौके पर मौत हो गई, वही चालक की पत्नी को गंभीर हालत में राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य पाटी उपचार के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महिला को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। थाना प्रभारी आरके लौवंशी ने बताया कि एक बाइक दो व्यक्ति व 1 महिला किसी कार्यक्रम में शामिल होकर पाटी तरफ से अपने गांव पलवट जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना में गंभीर घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बा महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के नाम रतनिया पिता पुटिया व गिरदा पिता इसमल निवासीगण पलवट का होना बताया। पुलिस ने मृतकों का मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेजा, वही अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
