बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को नशा मुक्ति अभियान के तहत् अवैध शराब बैचने वालो, परिवहन करने वालों ,सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, निर्देश के पालन में तथा एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तह्त नशा मुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन ,अवैध शराब बैचने वालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पिने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 29/10/2022 को बडवानी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के सम्बंध में ग्राम कसरावद बसाहट एवं नवलपुरा बडवानी में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जाकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणों के बारे मे बताया जाकर नशा नही करने बाबद् समझाईश दी गई। तथा पानवाडी मोहल्ला बडवानी मे आरोपी सावन पिता सुनिल सोलंकी उम्र 21 वर्ष निवासी साईं मंदीर के पास बडवानी को अवैध शराब बैचने हेतु ले जाते पकडा जिसके कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब जप्त की गई व आरोपी के विरुध्द धारा 34-ए आबकारी एक्ट के तहत् पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार अन्य अभियान जिसमें बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों चालकों के विरुध्द चालानी कार्यवाही की जा रही है,जिसमें बडवानी पुलिस द्वारा बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों के विरुध्द दिनाँक 29/10/2022 को बिन हेलमेट के 26 व अन्य 01 कुल 27 चालान बनाये जाकर 7000 रुपये समन शुल्क वसुल किया गया।
विशेष भूमिका
निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी ,उनि राजाराम बडौले, सउनि रामलाल सेलवाने ,सउनि रेखा यादव .मप्रआऱ 352 आशा डुडवे, मप्रआर 365 भगवती बडौले की भुमिका सराहनीय है।
