सेंधवा / 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस पर  भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृहमंत्री, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर पुलिस थाना सेंधवा शहर के द्वारा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं एसडीओपी श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में टीआई सेंधवा सिटी राजेश यादव द्वारा एक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में थाना सेंधवा सिटी टी आई राजेश यादव एवं उनका स्टाफ, एसडीओपी आफिस स्टाफ, नगर पालिका सीएमओ श्री कमलेश पाटीदार एवं उनका स्टाफ, नेहरू युवा केंद्र से रविन्द्र निगवाले, शर्मिला सस्तिया और उनकी टीम ,एनसीसी से ग्रुप लीडर  जयेश बारेला और उनकी प्लाटून एवं एनएसएस, ग्राम रक्षा समिति से ललित तिवारी,मनोज  पालिवाल एवम अन्य सदस्य शामिल हुए। एकता दौड़ थाना परिसर से प्रारंभ होते हुए किला रोड होकर मौसम चौराहा संत विनोबा भावे मार्ग होते हुए मुख्य ए बी रोड से थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुई ।

दौड़ के पश्चात नगर पालिका सीएमओ श्री कमलेश पाटीदार ने संपूर्ण दौड़ में शामिल सदस्यों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को प्रतिबद्ध किया। साथ ही टीआई राजेश यादव के द्वारा भी सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर संबोधित करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने और  देश हित को सर्वोपरि मानकर देश भक्ति जनसेवा की भावना से काम करने के लिए सभी को बताया। टी आई के द्वारा समस्त उपस्थित सदस्यों को नशा मुक्ति अभियान के तहत कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *