बड़वानी/ 31 अक्टूम्बर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पूर्णतिथि एवं आज ही के दिन कांग्रेस पार्टी के महान नेता देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेलजी की जन्मतिथि के अवसर पर कांग्रेसियों द्वारा झंडा चौक बड़वानी स्थित ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर देश के दोनों महान नेताओ के चित्र पर   माल्यापर्ण कर नेताओ द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष तुलसीराम यादव, वरिष्ठ नेता एडवोकेट के.टी. मंडलोई, वरिष्ठ नेता इकबाल कापड़िया जी , नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, ओम नमकीन,ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष मनेंद्ररायसिंह पटेल, राजनम ण्डलोई, अबु तिगाले, सुनील यादव, लव जगताप, अरुण यादव, कैलाश,रघुनन्दन गहलोत, उमाशंकर तिवारी, सुरेश मुकाती, बलराम यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे,

अंत मे उपस्थित कांग्रेसजनों ने अपने नेताओं और गुजरात मे हुए पुल हादसे में मृत लोगो को 2 मिनट का मौन रख भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *