भोपाल / राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश की सीमा में बुरहानपुर से प्रवेश करेगी। तीन दिसंबर तक यात्रा प्रदेश के सात जिलों से गुजरती हुई राजस्थान चली जाएगी। इस दौरान भारत यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविन्द सिंह ने इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सीएम शिवराज ने उन्हें आश्वस्त किया कि सुरक्षा का दायित्व हमारा है। सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, देवास, उज्जैन, आगर मालवा और राजगढ़ जिले से गुजरेगी। इस दौरान राहुल गांधी बुरहानपुर में बोहरा समाज के तीर्थस्थल दरगाह ए हकीमी, खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और नर्मदा का पूजन, बड़वानी में गुरुद्वारे, उज्जैन में महाकाल दर्शन और आमसभा, इंदौर में डा.भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली, बलिदानी टंटया मामा की जन्मस्थली जाएंगे। मध्य प्रदेश में यात्रा 382 किलोमीटर होगी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस यात्रा को सफल बनाने में पूरी ताकत से जुटी है और अपने स्तर पर यात्रा की व्यवस्थाएं भी कर रही है। मुख्यमंत्री से प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने यात्रा में हजारों यात्रियों और आमजन के सम्मिलित होने की संभावना को देखते हुए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, स्वच्छ पेयाजल, यात्रियों के विश्राम स्थल पर विद्युत, चलित शौचालय और साफ-सफाई, सर्वसुविधायुकत एंबुलेंस सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
