बड़वानी / श्री गौड़ सेहरा ब्राह्मण समाज बड़वानी के स्वजातीय बंधुओं ने दिनांक 6 नवंबर 2022 को भव्य व आनंदमयी अन्नकूट प्रसादी-सम्मान समारोह का सफलआयोजन शुभम पैलेस बड़वानी में किया ।

कार्यक्रम में समाज जन, एवम समाज सेवियों की उपस्थिति , क्रियाशीलता व सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई जो वास्तव में आनंदमयी थी । कार्यक्रम में मंच पर आसीन वरिष्ठ श्री पंढरीनाथ जी शर्मा , श्री शांतनु प्रसाद जी पाण्डेय , श्री उमाशंकर जी भार्गव , श्री प्रमोद जी त्रिवेदी का स्वागत किया गया ।

पश्चात विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त करने पर सर्वश्री प्रमोद जी त्रिवेदी राजपुर निमाड़ी कवि व अन्य समाजजनों , श्री एम आर पांडे सेवानिवृत्त न्यायाधीश इंदौर, श्री ओम प्रकाश जी शर्मा समाजसेवी झाबुआ, श्रीमती बिंदु शर्मा ,श्रीमती सरला भारद्वाज ,श्रीमती द्वारकी जोशी ,सुश्री संगीता जोशी ,सुश्री सिद्धेश्वरी भारद्वाज, श्रीमती वैदेही पांडे ,श्री देवेंद्र जोशी ,श्री अश्विनी पुरोहित पप्पू, एवं समाजसेवी अनिल जोशी का सम्मान किया गया ।

मातृशक्ति की उपस्थिति भी सराहनीय थी। इसमें श्रीगौड़ सेहरा समाज की बेटियों जिनका अन्य ब्राह्मण समाजों में संबंध हुआ है सभी संबंधियों को भी आमंत्रित किया गया था ।

श्री प्रेमसिंह जी पटेल ( केबिनेट मंत्री म. प्र. शासन ) के सचिव श्रीमयंक जी पंडित व शासकीय मॉडल कॉलेज के प्राचार्य श्री प्रमोद जी पंडित समाज सेवी श्री श्रीरामजी यादव मुछि जी का अभिनन्दन किया गया । समाज जनों की उपस्थिति और श्री प्रमोदजी त्रिवेदी के आशीर्वचन और बहुचर्चित कविता *तमक$ कई करनुज के पाठ से कार्यक्रम में भव्यता आ गई अंत में स्वादिष्ट अन्नकूट प्रसादी से कार्यक्रम का समापन किया गया

कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुंदर तरीके से दिलीप जी जोशी द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन समाज अध्यक्ष अश्विन जी पाण्डेय द्वारा किया गया!
