बड़वानी/ शहर प्रवेश का मुख्य मार्ग होने तथा 7- 8 बैंक,हास्पिटल सहित आसपास रहवासी कॉलोनियों के होने से इस समय अंजड़ नाका चौराहे पर इन्द्रजीत छात्रावास से लेकर महामृत्युंजय हास्पिटल के सामने स्थित पुलिया तक ट्राफिक का अत्यधिक दबाव बना रहता है जिससे एक भी दिन ऐसा नही गुजरता है जिस दिन कोई न कोई हादसा न हो। ज्ञात हो कि इस स्थान पर तीन जगहो पर यात्री बसे भी रूकती है। रोजाना के ऐ हाल है रोड़ क्रास करने के लिए 5-5,10-10 मिनिट का इन्तजार करना पड़ता है। हाल मे ईंटो से भरा ट्रैक्टर पल्टी खा गया था जिसमे 2लोग और एक वाहन चपेट मे आ गया था। एकता नगर कालोनी के मुख्य द्वार के पास स्थित बैंक के सामने तो दो पहिया वाहनो का अम्बार सा लगा रहता है और फिर लोगो की आवा-जाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। प्रशासन ने अंजड़ नाका चौराहे कि ट्राफिक व्यवस्थाओं को सुधारने की तत्काल कार्रवाई करना चाहिए ताकि रोजाना की दुर्घटनो में कमी हो सके तथा क्षेत्र के रहवासी आसानी से रोड़ क्रास कर सके।
