बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर सेंधवा में राजस्व विभाग, मंडी एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की आकस्मिक रूप से जांच की गई । जांच के दौरान अनूप पिता जगदीश गोयल के वरला रोड सेंधवा स्थित गोरी शंकर जीनिंग गोदाम में 9 क्विंटल 35 किलोग्राम चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का पाया गया। जिस के संबंध में व्यापारी से पूछताछ करने पर उक्त चावल उपभोक्ताओं से अधिक दर पर खरीदना बताया गया ।
इस पर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सेंधवा श्री मुकेश चौहान को निर्देशित किया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन अवैध रूप से व्यापारी के गोदाम में पाया जाना तथा व्यापारी के स्टॉक पंजी में अनाज का रिकॉर्ड नहीं होकर मंडी टैक्स की चोरी करने के कारण व्यापारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई जाए। कलेक्टर के निर्देशानुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने पुलिस थाना सेंधवा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3,7 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी प्रारम्भिक जानकारी में ये आया कि सेंधवा के व्यापारियों द्वारा मंडी सचिव व कर्मचारियों की मिलीभगत से मक्का के सीजन में किसानों से अपने गोदामों में ख़रीदी की गई। ख़रीद को अपने रिकार्ड में नहीं दिखाया गया, ख़रीद कर सीधे बेचा गया। जिससे व्यापारियों द्वारा मंडी टैक्स की चोरी की शिकायत सही पाई गई।
इस पर कृषि उपज मंडी सेंधवा सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर को इंदौर में अटैच भी कर दिया है और खेतिया सचिव श्री मंशाराम जमरे को प्रभार सौंपा गया है। साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि उन्हें सेंधवा में व्यापारियों द्वारा मंडी टैक्स की चोरी की शिकायत समय-समय पर प्राप्त होती रही है इसी के आधार पर उन्होंने राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को जांच करने हेतु निर्देशित किया था जांच रिपोर्ट आने पर अन्य दोषियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
