धार। नौगांव थाने पर 38 वर्षीय एक विवाहित महिला ने पुलिस को गंधवानी के विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच महिला के साथ दुष्कर्म किया और मारपीट कर अभद्र व्यवहार भी किया। महिला ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का भी आरोप लगाया है। नौगांव पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पत्नी पर भी दर्ज हुआ था मारपीट का केस
कुछ दिनों पहले कांग्रेस विधायक के घर काम करने वाली एक महिला ने उनकी पत्नी प्रतिमा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया था। महिला ने आरोप लगाया कि विधायक की पत्नी ने उससे अपशब्द कहे और मारपीट की!
गर्लफ्रेंड की आत्महत्या को लेकर चर्चा में आए
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का विवादों से गहरा नाता है. वह अकसर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनेरहते हैं। मई 2021 को वो उस समय चर्चा में आए जब मध्य प्रदेश के कथित सोनिया सुसाइड केस में उनका नाम सामने आया। उस समय उनके खिलाफ उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. उससे एक दिन पहले ही भोपाल में उनके निवास पर उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज ने फांसी लगा ली थी। उस समय विधायक उमंग सिंघार को लेकर इस बात की चर्चा थी कि वो अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना ही अंबाला निवासी अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज से शादी करना चाहते थे। पुलिस ने सोनिया के एफआईआर में सुसाइड नोट और महिला के बेटे व मां के बयान को आधार बनाया था. सोनिया की पहले भी दो शादी हो चुकी थी। और उसका एक बेटा भी है. पुलिस ने बताया कि अगस्त 2020 में दोनों की मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए पहचान हुई थी ।
गृहमंत्री ने की मामले के पुष्टि
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया है कि इस महिला द्वारा कांग्रेस के पूर्व मंत्री, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, गुजरात चुनाव प्रभारी और वर्तमान विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला और मानसिक प्रताड़ना का मामला नौगांव थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 498A, 323, 376 (2N), 377, 294, 506 सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
