बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध जुँआ, सट्टा व शऱाब के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में तथा एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं निरीक्षक श्री विकास कपिस थाना प्रभारी बडवानी के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस द्वारा अवैध जुँआ, सट्टा व शऱाब के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 21/11/2022 को बडवानी पुलिस द्वारा मुखबीर की सुचना पर पेट्रोल पम्पं के पीछे की पहाडी ग्राम भवती से आरोपी (1) औंकार पिता किटिया चौहान निवासी गवला बैडी (2) दिलीप पिता अकोश चौहान निवासी कैलाश नगर बडवानी(3) शेरु पिता खुमान वास्कले निवासी ग्राम बडगाँव (4) संतोष पिता जगदीश शर्मा निवासी मायरिया चौक बडवानी(5) ईरशाद पिता जाकीर मंसुरी निवासी रानीपुरा बडवानी (6) सुनिल पिता बाबु निरगुडे निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी को ताश पत्तों से हारजीत का जुँआ खेलते रंगे हाथ पकडा, जिनके कब्जे से 52 ताश पत्ते व नगदी 33200 रुपये जप्त किये। आरोपियों के विरुध्द थाना बडवानी पर धारा 13 जुँआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। वही दिनाँक 21/11/2022 को बडवानी पुलिस द्वारा मुखबीर की सुचना पर ग्राम करी से आरोपी हेमता पिता सौभान बामनिया निवासी ग्राम करी को अवैध सट्टा लिखते पकडा जिसके कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्चीयाँ व नगदी 3860 रुपये जप्त किये गये। पकडे गये आरोपी हेमता से पुछताछ करते बताया कि ग्राम बोरलाय थाना अंजड पिंटु यादव उसे रोज 300 रुपये मजदुरी देकर सट्टा पाना भरवाता है,जो अभी फरार है, सट्टा करवाने वाली गैंग के पीछे कौन-कौन आरोपी है इसके तहत विवेचना जारी है दोनो आरोपियों के विरुध्द थाना बडवानी धारा 4-क सट्टा अधिनियम एवं 109 भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।बडवानी कोतवाली क्षेत्र में अवैध जुँआ व सट्टा संचालित करने वालों के विरुध्द कठोरतम कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
विशेष भूमिकाः– निरीक्षक श्री विकास कपिस,उनि राजीवसिंह औसाल, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, प्रआऱ 287 प्रशांत, प्रआऱ 133 राजेन्द्रसिंह, प्रआऱ 635 राजासिंह, प्रआऱ 117 रामंविलास, आर 407 संदेश, आर 376 योगेश्वर, आर 295 पवन की भुमिका सराहनीय है ।
