बड़वानी /केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बैंक के स्टाफ द्वारा ग्राहक एवं आम जनता में अपने कर्तव्य एवं व्यवहार में ओर अधिक पारदर्शिता/सत्यनिष्ठा/उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करने की, रिश्वत न लेने एवं रिश्वत न देने की प्रतिज्ञा ली गई।
बुधवार को ग्राम सौन्दूल में ग्राम सभा आयोजित कर उपस्थित सदस्यों कों सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई गई। ग्राम सभा में इस वर्ष की थीम ‘‘ईमानदारी एक जीवन शैली‘‘ विषय पर चर्चा की गई। ग्राम सभा में ग्राम सौन्दूल के ग्रामीणजन, बंैक के मुख्य प्रबंधक दामोदर महाजन, श्री कपूर श्री पाटीदार उपस्थित रहे।
