निर्भया के चार दरिंदों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है। इसके बाद दिल्ली की पटिलाया हाउस कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। अब सभी दोषियों को एक फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। इसी अदालत ने पहले विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था और 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय की थी, लेकिन मुकेश सिंह के दया याचिका दायर करने के बाद यह तय हो गया था कि इस दिन फांसी नहीं दी जा सकेगी।
