बड़वानी / अधीक्षक महोदय बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध जुँआ, सट्टा व शऱाब के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति व एस.डी.ओ.पी. श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस द्वारा अवैध जुँआ, सट्टा व शऱाब के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 23/11/2022 को बडवानी पुलिस द्वारा मुखबीर की सुचना पर नवलपुरा बडवानी से आरोपी असलम पिता अब्दुल कलाम मंसुरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम हरिबड तहसील अंजड जिला बडवानी को अवैध सट्टा लिखते दबोचा। जिसके कब्जे से सट्टा अंक लिखी डायरी, लिड पैन एवं कार्बन व नगदी 1530 रुपये जप्त किये गये । आरोपी के विरुध्द थाना बडवानी पर धारा 4-क सट्टा अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । बडवानी कोतवाली क्षेत्र में अवैध जुँआ व सट्टा संचालित करने वालों के विरुध्द कठोरतम कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
विषेश भूमिका- निरीक्षक श्री विकास कपीस, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, आर 376 योगेश्वर, आर 295 पवन, आर 407 संदेश की भुमिका सराहनीय है ।
