बडवानी / थाना पाटी पुलिस व्दारा अवैध रूप से गांजा उंगाने ,शराब बनाने बैचने वालो के विरूध्द की जा रही है ठोस कार्यवाही पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा नशामुक्ति के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके संबध मे पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला व्दारा बडवानी जिले को नशामुक्त बनाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को नशे के विरूध्द ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पाटी रामकृष्ण लोवशी व्दारा नशे के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम को दिनांक 23-11-2022 को विश्वसनीय मूखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बडवानी तरफ से सफेद रंग वेगेनार कार नंबर MP-46-C-2314 मे बडवानी से पाटी कुछ लोग अवैध रूप से शराब लेकर आ रहै है, मूखबीर सूचना पर पाटी पुलिस व्दारा थाना पाटी के सामने आम रोड पर बेरीकेट लगाकर घेराबंदी की गई थोडी देर मे बडवानी की ओर से पाटी तरफ एक सफेद रंग कार आई जिसको बैरीकेट लगाकर घेराबंदी कर रोका उक्त कार को टार्च की लाईट मे चेक करते वाहन मे चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था एवं पीछे की सीट पर तीन प्लास्टिक की बोरीया व एक झोला रखा हुआ मिला ड्रायवर से पुछताछ करते उसने अपना नाम अमन पिता यशवंत सोनी उम्र 26 साल निवासी बोकराटा रोड पाटी का रहने वाला बताया जिसकी कार मे पीछे की सीट पर रखी बोरीयो के मुह खोल कर चैक करते तीन सफेद रंग प्लाष्टिक बोरीयो मे देशी प्लेन शराब के 290 क्वार्टर कुल मात्रा 52.2 लीटर कुल किमती 16530/- रुपये एवं पीले लाल सफेद रंग के झोले मे लेमाउन्ट बीयर कुल 48 नग कुल मात्रा 24 लीटर कुल किमती 4800/- रुपये (कुल देशी विदेशी शराब 76.2 बल्क लीटर कुल किमती 21330/- रुपये) की अवैध रूप से रखी हुई पाई गई आरोपी चालक अमन का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दंडनीय पाया जाने से से आरोपी अमन के कब्जे से कुल 76.2 लीटर शराब किमती 21330/- रुपये एवं वेगेनार कार क्र. MP-46-C-2314 किमती 3 लाख रुपये की जप्त की गई एवं आरोपी अमन को गिरफ्तार किया गया आरोपी से शराब लाने के संबध मे पूछताछ की गई जिसने बताया कि उक्त बडवानी SR पेट्रोल पम्प बडवानी के पास ग्राम बुदी का दिलीप पिता हुकुमचन्द्र राठौड उसकी मो.सा. MP-46-MQ-8895 से शराब देना बताया। थाना पाटी पर गिरफ्तारशुदा आरोपी अमन पिता यशवंत सोनी उम्र 26 साल निवासी बोकराटा रोड पाटी दिलीप पिता हुकुमचन्द्र राठौड निवासी बुदी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी अमन को माननीय न्यायालय बडवानी पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर केन्द्रीय जेल दाखिल किया गया एवं आरोपी दिलीप की तलाश जारी है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर शराब लाने के संबध मे जानकारी प्राप्त की जावेगी।
विशेष भूमिका- रामकृष्ण लोवंशी थाना प्रभारी पाटी, सउनि केशव यादव, सउनि श्रीराम फगोरे, प्रआर 446 बलवीरसिह मंडलोई, प्रआर वेचलसिग, आरक्षक पवन प्रजापत, आरक्षक 476 मोहन, आरक्षक 193 ईश्वर,आर.अशोक पाटीदार,अनिल चौहान, का विशेष योगदान रहा ।
