बड़वानी / शुक्रवार पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार पुलिस लाईन बड़वानी में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री आर डी प्रजापति द्वारा परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण कियाl परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक, श्री विनोद रंधावा द्वारा किया गयाl

अनुशासन एवं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये परेड अनिवार्य है । जिससे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अनुशासित होकर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य रह सके है ।
परेड निरीक्षण के दौरान उत्तम वेशभूषा-टर्नआउट धारण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया l जिन पुलिसकर्मियों के टर्न आउट में कर्मिया पायी गई उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये। ताकि आगामी परेड में कर्मचारी उत्तम वेशभूषा, टर्न आउट धारण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। परेड अनुशासन की जड़ है । जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों में टीम वर्क करने की सक्षमता व कौशल विकसित होता है । अधिकारियों/ कर्मचारियों से ड्रिल करवायी गई ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी ट्रैक करने वाले स्नाइफर डॉग व डॉग मास्टर से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिएl आगामी समय में परेड का नियमित रूप से आयोजन किया जाएगा l

परेड पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर, श्री रोहित अलावा, निरीक्षक, मधुकर पाटील, निरीक्षक सोनू शितोले, सूबेदार अलका वास्केल, सूबेदार उषा सिसोदिया, 01 उप निरीक्षक, 05 सउनि, इंडेक्शन कोर्स कर रहे हैं 55 प्रधान आरक्षक, 15 आरक्षक, स्नाइफर डॉग रॉकी और डॉग मास्टर उपस्थित रहेl
