बडवानी / दिनाँक 24/11/2022 को फरियादी हरिराम पिता सीताराम यादव उम्र 57 वर्ष निवासी बस स्टैण्डं बडवानी ने थाना आकर सुचना दिया कि मै सुबह 6.30 बजे लगभग बालीपुर धाम मनावर दर्शन करने लिये गया था,जो वापस 9 बजे घर आय़ा तो देखा कि मेरे घर में तिजारी मे रखे नगदी कुल 4 लाख 70 हजार रुपये नही थे, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फऱियादी की सुचनाको गम्भींरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी के मार्ग निर्देशन में तथा निरीक्षक श्री विकास कपिस थाना प्रभारी बडवानी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली सहित अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित की गई, जिन्होने तत्काल मोके पर पहुँचकर निरंतर 36 घंटे तक सभी तकनीकी बिंन्दुओं पर बारिकी से जाँच की, सभी घर के सदस्यों से पुछताछ की गई जो पुलिस इस नतीजे पर पहुँची कि रुपये कोई चोर लेकर नही गया है। जो पुलिस द्वारा पुन: फरियादी हरिराम यादव को बताया कि अपने घर की सर्चिंग करें, आपका पैसा घर में ही है। और हुआ भी वैसा ही। थोडी देरे में फऱियादी हरिराम यादव ने अपने फ्रीज से रुपये कुल 4 लाख 70 हजार रुपये निकालकर पुलिस को जानकारी दी कि पैसा मुझे फ्रीज में रखा मिल गया है। पुछताछ पर फऱियादी ने बताया कि मेरी पत्नी ने मेरी जानकारी के बिना पैसा फ्रीज में रख दिया था,जो पुलिस ने फऱियादी को पुरा पैसा फरियादी हरिराम यादव के सुपुर्द किया। फऱियादी द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया।
विशेष भूमिकाः – निरीक्षक विकास कपिस थाना प्रभारी बडवानी , उनि झीरमल सापल्या, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह,प्रआऱ 117 रामविलास, प्रआऱ योगेश सायबर सेल बडवानी, आऱ 407 संदेश, आऱ 295 पवन, आर 376 .योगेश्वर
