बड़वानी/सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में नगरीय निकाय चुनाव के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें बड़वानी नगरपालिका के 24 वार्ड भी शामील है। बड़वानी नगर पालिका के आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही अब दोनो राजनेतिक दलों में प्रत्येक वार्ड के लिए ऐसे योग्य उम्मीदवार पर विचार मंथन शुरु हो गया…कि जिन-जिन को पार्टी मेदान में उतारे और उनमे से अधिक से अधिक उम्मीदवार जीते …ताकि परिषद उस पार्टी की बन सके। ज्ञात हो कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सीधे नही होगा…जितने वाली पार्टी ही बहुमत के आधार पर अध्यक्ष को चुनेगी। इसलिए यह दोनो ही दलो के लिए महत्वपूर्ण हो गया कि शहर के 24 वार्डो में से कम से कम 13 पार्षद उस दल के जीत के आये ताकि अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ नगरपालिका परिषद उस पार्टी की बन सके। ज्ञात हो कि इस बार नगरपालिका बड़वानी का अध्यक्ष पद अजजा महिला के लिए आरक्षित है और आरक्षित हुए वार्डो में वार्ड क्रमांक 4,8,10 और 24 यह वार्ड ही अजजा महिला के लिए आरक्षित है तो यह तय है कि जो भी अध्यक्ष बनेगा…वो इन्हीं वार्डो में से होगा। इसलिए चर्चा है कि दोनों ही राजनेतिक दल ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का प्रयास करेगी जिसकी जीत पक्की हो। चर्चा है कि यदि अध्यक्ष पद अजजा महिला के लिए आरक्षित है तो उपाध्यक्ष पद निश्चित पुरुष के हिस्से में जाऐगा। कहा जा रहा है कि दोनो ही दल ऐेसे पुरुष प्रत्याशी के नामों का मंथन करने लगे है जो जीते और पार्टी को बहुमत मिले तो उसे उपाध्यक्ष का उम्मीदवार बना सके ताकि नगरपालिका बड़वानी को बेहतर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ अच्छी परिषद का गठन हो सके। खैर यह तो आने वाला समय ही बताऐगा कि किस पार्टी को बहुमत मिलेगा और किसकी परिषद बनेगी…हो सकता है कि चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीत कर आऐ ? बड़वानी के कुल 24 वार्ड का आरक्षण इस प्रकारी है- वार्ड क्रमांक 1 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 2 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 3 अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 4 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 6 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 7 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 8 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 9 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 12 महिला के लिये आरक्षित, वार्ड क्रमांक 13 अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड क्रमांक 14 महिला के लिये आरक्षित, वार्ड क्रमांक 15 महिला के लिये आरक्षित, वार्ड क्रमांक 16 महिला के लिये आरक्षित, वार्ड क्रमांक 17 अन्य पिछडा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 18 महिला के लिये आरक्षित, वार्ड क्रमांक 19 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 20 महिला के लिये आरक्षित, वार्ड क्रमांक 21 अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड क्रमांक 22 अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 23 अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 24 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *