बड़वानी /कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने तथा नाम हटाने तथा दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन किये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने तथा 25 नवंबर को आयोजित समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के उपरांत भी नाम जोड़ने, हटाने एवं दर्ज प्रविष्टि में संशोधन संबंधी आवेदन प्राप्त नही करने वाले 3 बीलएओ को निलंबित कर दिया है।
विधानसभा बड़वानी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बोम्या के सचिव एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 156 बलखड़ के बीएलओ रोशन नरगांवे, प्राथमिक शिक्षक सिंधी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 139 सिंधी के बीएलओ गारसिंह पटेल एवं प्राथमिक शिक्षक सजवानी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 269 सजवानी के बीएलओ मोहनलाल गेहलोत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वही 49 बीएलओ के 7 दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये है।
विधानसभा बड़वानी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कोटबांधनी के बीएलओ लालसिंग डावर, सागबारा के बीएलओ श्रीमती शांतिबाई अलावे, सेमलेट के बीएलओ भगतसिंग सुल्या, खेरवानी के बीएलओ जयराम डोडवे, जीवानी के बीएलओ श्रीमती दला सोलंकी, सिरसपानी के बीएलओ फत्तूसिंह डोरिया, लेखड़ा के बीएलओ राजेश गढ़वाल, गोलगांव के बीएलओ अमरसिंग रावत, घोंघसा के बीएलओ तुलसिंग सोलंकी, रोसर के बीएलओ शांतिलाल सोलंकी, श्रीमती पिंकी सोलंकी, वन के बीएलओ श्रीमती झिनली ठाकुर, उबादगढ़ के बीएलओ लंका बघेल, श्रीमती सुशाीला मोरे, गाताबारा के बीएलओ इलामसिंह नरगावे, बमनाली के बीएलओ रोगा सोलंकी एवं जेमालसिंह सोलंकी, लिम्बी के बीएलओ देवीसिंह सोलंकी एवं दिगम्बर सोलंकी, देवगढ के बीएलओ संजय पांचाल, चिचवानिया के बीएलओ खेमसिंह अलावे, आम्बी के बीएलओ धनसिंह भौसले, गोलपाटीवाडी के बीएलओ हिरालाल परिहार एवं दलसिंह हेमले, कालाखेत के बीएलओ इमलाल मुजाल्दे, कुम्भखेत के बीएलओ श्री गोरा नावडे, सेमली के बीएलओ श्री भारतसिंग जाधव, पाटी के बीएलओ श्री मुकेश नागर, पोखल्या के बीएलओ श्री बियानसिंह भुगवाडे, हाटबावडी के बीएलओ श्री हरीश राठौड, झामर के बीएलओ श्री गाठियासिंह सिसोदिया, गंधावल के बीएलओ श्री रमेश जमरे, वलन के बीएलओ श्रीमती वर्षा जमरे, अंजराडा के बीएलओ मेहरसिंह जामोद, मगरपाटी के बीएलओ संजय मुकाती, डोगरगांव के बीएलओ शांतिलाल डावर, सिपाईदुवाली के बीएलओ सायसिंह सुलिया, बड़वानी के बीएलओ शैलेष मायरिया, अम्बापानी के बीएलओ करणसिंह भावरे, चारणखेडा के बीएलओ आबासिंह जमरे, मरदई के बीएलओ चुन्नीलाल चौहान, हिरकराय के बीएलओ रेमसिंग मोहनसिंग, लोनसराखुर्द के बीएलओ जुगलेश पाण्डे, रेहगुन सजवानी के बीएलओ संजय चौहान, बालकुआ के बीएलओ दिनेश भण्डोले, साकटियापानी के बीएलओ ललीत खेडे, टेमला के बीएलओ तेरसिंह किराडे, मेणीमाता के बीएलओ निरेश वर्मा, काजलमाता के बीएलओ राधु बडोले का 7 दिवस का वेतन काटने हेतु सबंधित विभाग के अधिकारी को आदेशित किया है।
