बड़वानी / बड़वानी जिले में भी तीन दिवसीय पल्स पोलियो निवारक अभियान, रविवार से प्रांरभ हुआ । इस अभियान की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष बड़वानी लक्ष्मणसिंह चैहान ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर, जन्मे नवजात एवं भर्ती बच्चो को दवा पिलाकर किया । इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेखा जमरे एवं डाॅ. जीएल बारेला, जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. आरसी चोयल ने भी बच्चों को दवा पिलाई ।
ज्ञातव्य है कि जिले में रविवार से प्रारंभ हुये इस तीन दिवसीय पल्स पोलियो निवारण अभियान के दौरान जिले के शत-प्रतिशत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को दवा पिलाने के लिए 1497 बूथ बनाये गये है एवं 1640 टीम, 37 मोबाइल टीम, 14 ट्राजिट टीम डबल शिफ्ट, 92 ट्रांजिट टीम सिंगल शिफ्ट बनाई गई है। वही 3280 कर्मियो एवं 239 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है। प्रथम दिवस बच्चो को दवा बूथो पर प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक पिलाई जायेगी । जबकि शेष दो दिवस टीमे घर – घर जाकर प्रथम दिवस जिन बच्चो को बूथ पर लाकर दवा नही पिलाया गया है उन्हें दवा पिलायेंगे ।
