जुलवानिया / नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को हिंदू जागरण मंच द्वारा समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई मां दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल, सीताराम साहू ने बताया कि 11 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक मां दुर्गा मंदिर मां दुर्गा प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा

आचार्य चेतन उपाध्याय बड़वानी के सानिध्य में शतचंडी पाठ के साथ विभिन्न आयोजन होंगे आयोजन समिति के प्रमुख अखिलेश साहू ने बताया कि 7 दिसंबर2022 को भगवान दत्त पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञशाला का ध्वजारोहण एवं भूमि पूजन निर्माण किया जाएगा 11 जनवरी2023 को मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें डीजे, बैंड बाजे, ढोल ताशा, घोड़ा पालकी पर माता की प्रतिमा को विराजित कर नगर भ्रमण कराया जाएगा, 12 जनवरी 2023 को पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिव शक्ति महा अभिषेक होगा, 13 जनवरी 2023 को प्रातः पूजन एवं प्रतिमा अधिवास, हवन एवं रात्रि में निमाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक तुलसीराम पटेल द्वारा शिव शक्ति विवाह प्रसंग सुनाया जाएगा, 14 जनवरी 2023 को मकर सक्रांति के पर हवन, मूर्ति महा अभिषेक तथा रात्रि में देवी जगराते का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक शुभम रघुवंशी खरगोन एवं सुश्री वंशिका साहू ओझर द्वारा मधुर में भजन की प्रस्तुति दी जाएगी, 15 जनवरी 2023 को प्रातः 6:00 बजे मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा आयोजन को लेकर विभिन्न समिति बनाई गई है,

बैठक के दौरान मंडी समिति के संरक्षक दीपक शर्मा विजय यादव उप सरपंच प्रतिनिधि सुरेश साहू, संतोष गुप्ता, सुनील गुप्ता रुखडिया वर्मा, सुनील कौशल गिरधारी गुप्ता, हुकुम कुशवाहा, केवल कौशल, मनोहर मंडलोई, पप्पू साहू कन्हैयालाल सुरागे, बाबूलाल मंडलोई नीरज कौशल, आशीष महाजन, नीरज माहुले सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे
