गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी माताजी हीरा बा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी चर्चित हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदन गढ़वी ने अहमदाबाद में मतदान किया। दोपहर 1 बजे तक 34.74% मतदान। आणंद में अंकलाव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केशवपुरा मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया।  मतगणना 8 दिसंबर, गुरुवार को होगी।

मतदान के दिन पीएम मोदी के रोड शो पर ममता ने उठाया सवाल

 कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान के लिए जाते समय पीएम मोदी के रोड शो पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन रोड शो करना गलत है। इसके लिए चुनाव आयोग को जवाबदेह ठहराया  जाना चाहिए। साथ ही पूछा कि क्या भाजपा के लिए चुनाव आयोग का कोई खास नियम है? मतदान के लिए जाते समय रैली की क्या जरूरत थी? यह बातें सोमवार को ममता ने पीएम की जी 20 बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जाते समय कोलकता एयरपोर्ट पर कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *