बडवानी / पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध गौवंश परिवहन करने वालों के विरूद् सख्ती से कार्यवाही करने की निर्देश दिये गये है, पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला के निर्देश के पालन में तथा अति.पुलिस अधीक्षक व एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं निरीक्षक श्री विकास कपिस थाना प्रभारी बडवानी के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस द्वारा अवैध गौवंश परिवहन करने वालों के विरूद लगातार सख्तीर से कार्यवाही की जा रही है ।
इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 05/12/2022 को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक ट्रक जिसमें अवैध रूप से गौंवश भरकर सेंधवा तरफ जा रहा है मुखबिर की सूचना पर ग्राम सजवानी व पैरामाउंट स्कुल के बीच सेंधवा रोड पर नाके बंदी की गई थोडी देर बाद एक ट्रक बडवानी से तरफ से आते हुए दिखा पुलिस की नाकाबंदी को देखकर ट्रक का चालक ट्रक को पुलिस को दुर खडीकर अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रक छोडकर भाग गया, ट्रक को चेक करते ट्रक के अंदर कुल 60 नग गौंवश, जिसमें 09 गाय, 51 केडे ठुस ठुसकर भरे होना पाया गया ट्रक के अंदर भरे हुए गोवंश को सावधानीपुर्वक ट्रक से उतारकर बंधान रोड स्थित गौशाला में रखा गया । ट्रक क्रमांक आर.जे. 09 जीसी 2023 के चालक का क्रत्यख अपराध धारा 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम एवं 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का पाया जाने से वापसी पर अपराध क्रमांक 919/2022 धारा 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम एवं 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।
बडवानी कोतवाली क्षेत्र में अवैध गौवंश परिवहन करने वालों के विरूद् निरतंर कार्यवाही जारी रहेगी।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक श्री विकास कपिस, उनि विजय रावत, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, प्रआऱ 133 राजेन्द्रव सिंह डावर, प्रआर 117 रामविलास धाकड, आर 559 चंपालाल, आर 41 गंगाराम, आर 279 चेतन, आर. 492 तारीक रजा, आर. 517 राहुल, आर.295 पवन की भुमिका राहनीय है ।
