बड़वानी / विगत दिवस पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दिपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी राजपत्रिक अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग की रात्रिकालिन व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित हो रही हैं, के संबंध में थानो का रात्री में औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया था उसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति रुपरेखा यादव द्वारा बड़वानी अनुभाग के थानों का औचक निरीक्षण किया गया।

औचक निरीक्षण कर रात्रिकालिन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एस.डी.ओ.पी. बडवानी द्वारा थानों पर पहुंचकर समय से गस्त रवाना हो रही या नहीं तथा कोई अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित तो नहीं हैं के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही ड्यूटी रजिस्टर चैक किया गया तथा हवालात में कोई आरोपी बंद है या नहीं यह भी देखा गया एवं हवालात की सूरक्षा के संबंध में निर्देश दिये गयें। थानों पर संचालित कैमरों की स्थिति, संतरी अपनी ड्यूटी पर अलर्ट हैं या नहीं तथा गस्त पार्टियों को मुस्तैदी से गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर रात्रिकालिन व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। साथ ही जो लापरवाही दिखी उसके संबंध में पृथक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक बड़वानी की ओर प्रेषित किया जावेगा।
