बड़वानी/ माह जनवरी 2023 में बड़वानी जिले की 7,धार जिले की 9, खण्डवा, गुना और अनूपपुर जिले की एक-एक नगरीय निकाय के चुनाव होना प्रस्तावित है। प्रदेश की इन 19 नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना इस माह के अंत में कभी भी जारी हो सकता है। ज्ञात हो कि बड़वानी और धार जिले की नगरीय निकाय परिषदों का कार्यकाल 8 फरवरी 2023 को समाप्त हो जाऐगा वही खण्डवा जिले की 1 परिषद(औंकारेश्वर) का 4 फरवरी, गुना जिले की 1 परिषद(राघोगढ विजयपुर) का 15 फरवरी तथा अनूपपुर जिले की 1 परिषद(जैतहरी) की परिषद का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त होगा। कहा जा रहा है कि उक्त चुनाव समय पर इसलिए करवा लिए जायेगे कि अगले साल 2023 के अतं में (नवम्बर-दिसम्बर 2023) प्रदेश विधान सभा के चुनाव होना है।
