बड़वानी/ इस समय भृष्टाचार और अनियमितताओं पर प्रशासन लगातार कार्रवाही कर रहा है बावजुद इसके भृष्टाचारी अपने कारनामों से बाज नही आ रहे है। ज्ञात हो कि सीएम हेल्पलाईम में शिकायत के बाद, शासकीय माध्यमिक विधालय बंधान विकास खण्ड बड़वानी की जाॅच कराई गई। जाॅच में वर्ष 2017-16 से लेकर 2020-21 तक लगाये गये बिल व्हाउचर में भारी वित्तिय अनियमितता पाई गई। जिसके चलते परियोजना प्रशासक एवं सहायक आयुक्त बड़वानी ने अपने आदेश क्रमांक 9899 दिनांक 10/12/2022 से श्रीमती ग्यारसी चैहान माध्यमिक शिक्षक ग्राम बंधन को सस्पेंड करके विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सेंधवा नियत किया है।
बताया जाता है कि पोषण आहार, नल-जल योजना, प्रधानमंत्री कुटीर आवास में लपक के धांधलिया चल रही है। कुछ का खुलासा तो मान. जिला पंचायत अध्यक्ष स्वंय कर रहे है बाकि प्रशासन चाहे तो करी-पिपलाज में स्वीकृत पीएम आवास प्रकरणों की ही जाॅच करवा ले….लख पतियो को हो गया है फायदा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *